Edited By meena, Updated: 01 Nov, 2024 02:15 PM
इंदौर शहर स्वच्छता में सात बार से लगातार नंबर वन के मुकाम पर काबिज है...
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर शहर स्वच्छता में सात बार से लगातार नंबर वन के मुकाम पर काबिज है। इंदौर ने एक बार फिर से बता दिया कि आखिर इंदौर सफाई में नंबर-1 क्यों है? इंदौर में लोगों ने गुरुवार दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान रात दो बजे तक आतिशबाजी की गई। जब जश्न मनाकर शहरवासी सो गए तब नगर निगम के सफाई मित्र सड़कों पर उतरे। सुबह चार बजे से शहर में सफाई शुरू की गई और मात्र तीन घंटे के भीतर ही सफाई कर्मचारियों ने गली मोहल्लों और मुख्य मार्गों से कचरा उठाकर साफ़ सफाई कर दी। जब लोग सुबह सो कर उठे तो बाहर का नजर देखकर हैरान रह गए।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहरवासियों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि इंदौर शहरवासी और सफाई मित्रों की वजह से लगातार स्वच्छता में 7 बार नंबर वन रहा है और आठवीं बार के लिए भी प्रयास जारी है। महापौर के मुताबिक़ दीपावली पर शहर की सफाई के लिए नगर निगम के सात हजार कर्मचारी मैदान संभाले हुए थे। सुबह 4 बजे से 7 बजे तक शहर को पूरी तरह से साफ़ कर दिया गया था। वही नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा भी पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे।
बता दें कि स्वच्छता ही इंदौर की पहचान है लेकिन इस बार अधिकारियों ने दिवाली के बाद वायु प्रदूषण पर फोकस किया। निगम ने सबसे पहले टैंकरों से पूरे शहर में पानी का छिड़काव कराया। इस दौरान अधूरे जले पटाखों पर भी पानी डाला गया।