इस शहर में जाकर आप मत करना ये गलती....सड़क पर थूकने पर बस ड्राइवर को लगा 5 सौ रुपए स्पॉट फाइन, सफाई भी करनी पड़ी...

Edited By meena, Updated: 12 Nov, 2024 06:49 PM

bus driver fined 500 rupees on the spot for spitting on the road

स्वस्च्छता में देशभर में नंबर-वन शहर इंदौर में सड़क पर थूकना बस ड्राइवर को महंगा पड़ गया...

इंदौर (सचिन बहरानी) : स्वस्च्छता में देशभर में नंबर-वन शहर इंदौर में सड़क पर थूकना बस ड्राइवर को महंगा पड़ गया। न सिर्फ उसे 5 सौ रुपए जुर्माना लगा बल्कि सड़क की सफाई भी करनी पड़ी। यह कार्रवाई इंदौर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने की। शहर की स्वच्छता को प्रभावित कर रहे एक बस चालक के खिलाफ उन्होंने स्पॉट फाइन किया।

PunjabKesari

इंदौर नगर आयुक्त शिवम वर्मा इन दिनों शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं। शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए वे लगातार शहर का दौरा कर रहे हैं। आज मंगलवार को जब निगमायुक्त शहर का निरीक्षण करने पहुंचे तो विजय नगर इलाके में खड़ी एक बस के चालक ने अचानक से सड़क पर थूक दिया।

PunjabKesari

निगमायुक्त ने जैसे ही बस चालक की ये हरकत देखी तो तुरंत उसके पास पहुंचकर उसे फटकार लगाई और बस चालक संजय प्रजापत के खिलाफ 500 रूपए के स्पॉट फाइन की भी कार्रवाई की। यही नहीं निगम की टीम ने बस चालक से ही सड़क भी साफ़ कार्रवाई। फिलहाल निगम अधिकारियों ने साफ़ किया है कि शहर की स्वच्छता को बिगाड़ने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई लागातर जारी रहेगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!