Edited By meena, Updated: 12 Nov, 2024 06:49 PM
स्वस्च्छता में देशभर में नंबर-वन शहर इंदौर में सड़क पर थूकना बस ड्राइवर को महंगा पड़ गया...
इंदौर (सचिन बहरानी) : स्वस्च्छता में देशभर में नंबर-वन शहर इंदौर में सड़क पर थूकना बस ड्राइवर को महंगा पड़ गया। न सिर्फ उसे 5 सौ रुपए जुर्माना लगा बल्कि सड़क की सफाई भी करनी पड़ी। यह कार्रवाई इंदौर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने की। शहर की स्वच्छता को प्रभावित कर रहे एक बस चालक के खिलाफ उन्होंने स्पॉट फाइन किया।
इंदौर नगर आयुक्त शिवम वर्मा इन दिनों शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं। शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए वे लगातार शहर का दौरा कर रहे हैं। आज मंगलवार को जब निगमायुक्त शहर का निरीक्षण करने पहुंचे तो विजय नगर इलाके में खड़ी एक बस के चालक ने अचानक से सड़क पर थूक दिया।
निगमायुक्त ने जैसे ही बस चालक की ये हरकत देखी तो तुरंत उसके पास पहुंचकर उसे फटकार लगाई और बस चालक संजय प्रजापत के खिलाफ 500 रूपए के स्पॉट फाइन की भी कार्रवाई की। यही नहीं निगम की टीम ने बस चालक से ही सड़क भी साफ़ कार्रवाई। फिलहाल निगम अधिकारियों ने साफ़ किया है कि शहर की स्वच्छता को बिगाड़ने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई लागातर जारी रहेगी।