इंदौर महापौर की अनोखी पहल... गरीब बच्चों के साथ डबल डेकर बस में किया सफर, दीपावली की शॉपिंग भी कराई

Edited By meena, Updated: 28 Oct, 2024 06:42 PM

indore mayor traveled in a double decker bus with poor children

इंदौर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार के मद से मिली डबल डेकर बस को ट्रायल रन पर चलाया जा रहा है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार के मद से मिली डबल डेकर बस को ट्रायल रन पर चलाया जा रहा है। वहीं दीपावली के मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस बस में शहर की गरीब बस्तियों के बच्चों के साथ सफर किया और शहर के प्रसिद्ध मॉल में ले जाकर दीपावली की शॉपिंग भी करवाई।

PunjabKesari

सोमवार इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गरीब बच्चों को ख़ास तोहफा दिया। उन्होंने स्मार्ट सिटी के कार्यालय से डबल डेकर बस में अपनी पत्नी के साथ मिलकर शहर की गरीब बस्तियों के बच्चों को शहर का भ्रमण कराया और दीपावली के उपहार भी दिलाए। इस दौरान महापौर ने बस में बैठकर शहर का सफर किया। इस दौरान बच्चों में भी इस बस को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

PunjabKesari

महापौर भार्गव ने कहा कि हर साल दीपावली को लेकर बस्ती के बच्चों के साथ दीपावली मनाते हैं जिसे देखते हुए नई डबल डेकर से बच्चों को लेकर शॉपिंग मॉल में खरीददारी करवाई है ताकि शहर के हर वर्ग की दीपावली सार्थक हो। महापौर की इस पहल से बच्चे भी काफी खुश नजर आए।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!