Edited By Desh sharma, Updated: 22 Dec, 2025 06:16 PM

जिला रीवा और विंघ्यवासियों को आज सबसे बड़ी सौगात मिली है...जो रीवा और विध्य को नई ऊंचाई पर ले जाएगी..दरअसल आज रीवा-इंदौर विमान सेवा का शुभारंभ हुआ है....ये बड़ी सौगात उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और मंत्री कैलाश की मौजूदगी में मिली है..
रीवा( गोविंद सिंह): जिला रीवा और विंघ्यवासियों को आज सबसे बड़ी सौगात मिली है...जो रीवा और विध्य को नई ऊंचाई पर ले जाएगी..दरअसल आज रीवा-इंदौर विमान सेवा का शुभारंभ हुआ है....ये बड़ी सौगात उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और मंत्री कैलाश की मौजूदगी में मिली है..
विंध्य अब टेकऑफ कर रहा है-कैलाश
रीवा से इंदौर के लिये एटीआर 72 विमान ने उड़ान भरी और एक नई शुरुआत की.. इंडिगो एयरलाइंस के विमान से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय... अपने 40 से अधिक सदस्यीय दल के साथ इंदौर से रीवा पहुंचे... यहां पहुंचने पर उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया...इस बड़ी सौगात के मौके पर कैलाश ने कहा कि विध्य अब टेकऑफ कर रहा है..
रीवा- इंदौर हवाई सेवा विंन्ध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नई गति देगा-शुक्ल
इस बड़े मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि...रीवा से इंदौर हवाई सेवा विन्ध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नई गति देगा.. विकास, व्यापार और पर्यटन के अवसरों को सशक्त बनाएगा..इस हवाई सेवा से विन्ध्य क्षेत्र के सतना, सीधी, शहडोल, मऊगंज के लोगो को शिक्षा से लेकर व्यापार तक की सुविधा भी मिलेगी
मैंने इंदौर से हवाई चप्पल पहनने वाले 40 लोगों को इंदौर से रीवा लाया-कैलाश
विजयवर्गीय ने कहा कि रीवा इंदौर की इस उड़ान के बाद रीवा आर्थिक राजधानी इंदौर से सीधा जुड़ने जा रहा है... विंध्य में हर क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाए हैं...कैलाश ने कहा की हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करेगा... मैंने इंदौर से हवाई चप्पल पहनने वाले 40 लोगों को इंदौर से रीवा लाया ..
सांसद जनार्दन मिश्रा ने भी जताई खुशी
रीवा-इंदौर हवाई सेवा के शुरु होने पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने भी खुशी जताई है और कहा है कि इससे यहां को लोगों को कई मौके मिलेंगे और विकास की और दिशा मिलेगी लिहाजा रीवा के साथ ही विंध्यवासियों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा.. रीवा से इंदौर के लिए हवाई सेवा के रूप में एक और सौगात मिली है जो कई तरह से विकास के नए दरवाजे खोलेगी..