MP में एक और IAS का बयान वायरल, कहा-हमें अपने बच्चों को बताना पड़ेगा कि हमारी जाति क्या है? सवर्ण समाज के लोग पक्षपात करते हैं

Edited By Desh sharma, Updated: 19 Dec, 2025 06:07 PM

ias meenakshi singh s statement goes viral caste based mentality is necessary

मध्यप्रदेश में पहले IAS संतोष वर्मा के आरक्षण को लेकर ब्राह्मण बेटियों पर दिए बयान पर खूब किरकिरी हुई थी। प्रदेश और देश में यह बयान काफी गूंजा और इसको लेकर संतोष वर्मा को माफी तक मांगनी पड़ी थी लेकिन अब एक और IAS मीनाक्षी सिंह का जाति को लेकर बयान...

(भोपाल): मध्यप्रदेश में पहले IAS संतोष वर्मा के आरक्षण को लेकर ब्राह्मण बेटियों पर दिए बयान पर खूब किरकिरी हुई थी। प्रदेश और देश में यह बयान काफी गूंजा और इसको लेकर संतोष वर्मा को माफी तक मांगनी पड़ी थी।

लेकिन अब एक और IAS मीनाक्षी सिंह का जाति को लेकर बयान वायरल हो रहा है। हालांकि ये बयान पिछले महीने अजाक्स सम्मेलन के दौरान ही दिया गया है लेकिन वायरल अब हो रहा है।

हमें अपने बच्चों को बताना पड़ेगा कि हम आदिवासी हैं, हमारी जाति क्या है-मीनाक्षी

IAS मीनाक्षी सिंह ने अजाक्स के सम्मेलन में कहा था कि अजाक्स को केवल हमारे संगठन तक नहीं बल्कि समाज तक जाना होगा। समाज को जोड़ने के लिए सबसे पहली धुरी हमारा परिवार है। हमें अपने बच्चों को बताना पड़ेगा कि हम आदिवासी हैं और हमारी जाति क्या है? जातिगत पहचान और जातिवादी होना, आज के समय की सबसे बड़ी मांग है।

IAS मीनाक्षी सिंह कहती हैं कि सवर्ण समाज के लोग पक्षपात करते हैं, यह जातिवादी मानसिकता हमारे लिए जरूरी है। हमें अपने लोगों की ढूंढकर मदद करनी होगी । मेरे आदिवासी भाई संकोच करते हैं, कि कैसे जाएं, यह बड़े पद पर हैं। जब भी भोपाल आएं तो हमसे मिलने जरूर आएं। अपने दिल में जो बात है वो रखें और अपनी दिक्कत बताएं, हम साथ बैठेंगे, बात करेंगे तभी हम समाज के लिए कुछ कर पाएंगे।

अजाक्स सम्मेलन में IAS संतोष वर्मा का बयान भी हुआ था वायरल

वहीं IAS संतोष वर्मा वीडियो में कहते नजर आए थे कि साल 2016 में हमने जो ताकत दिखाई थी, वह एकदम अलग थी। उस ताकत के दिखाने के बाद हम 'माई के लाल' बन गए थे। आज हमारी स्थिति वैसी बिल्कुल नहीं है। अब स्थिति बदल गई है। हमें हर तरह से तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए फिर वैसी ही ताकत दिखानी होगी।

आपको बता दें कि  दोनों अधिकारियों के ये बयान पिछले महीने 23 नवंबर के हैं । राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में हुए अजाक्स के प्रांतीय सम्मेलन के बयान अब वायरल हो रहे हैं।

आज IAS संतोष वर्मा के फर्जी प्रमोशन मामले में हुई है बड़ी कार्रवाई

 

PunjabKesari

वहीं आज आईएएस संतोष वर्मा के फर्जी प्रमोशन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आदेश तैयार करने के आरोप में कोर्ट बाबू नीतू सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे अदालत परिसर से ही हिरासत में लिया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया ।

पुलिस के अनुसार नीतू सिंह चौहान पर तत्कालीन स्पेशल जज विजय रावत की अदालत के नाम से फर्जी न्यायिक आदेश तैयार करने का आरोप है। इन्हीं आदेशों के आधार पर आईएएस संतोष वर्मा ने अपने प्रमोशन का लाभ लिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!