Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Dec, 2025 11:26 AM

जिले के महू स्थित आर्मी क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया।
इंदौर। (सचिन बहरानी): जिले के महू स्थित आर्मी क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। सैन्य हेमाफायरिंग रेंज के समीप भाटखेड़ी गांव में भेड़ चराने गए 15 वर्षीय किशोर की बम विस्फोट में मौत हो गई। यह हादसा किशनगंज थाना क्षेत्र में शाम करीब 5 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार, भाटखेड़ी निवासी अंबाराम मैना अपने 15 वर्षीय बेटे अनिल के साथ भेड़ चरा रहा था। इसी दौरान कुछ भेड़ें आर्मी क्षेत्र के भीतर चली गईं। उन्हें वापस लाने के लिए अनिल भी अंदर चला गया, तभी उसे जमीन पर पड़ा एक संदिग्ध बम मिला। बम को देखने के दौरान अचानक जोरदार धमाका हो गया।
विस्फोट इतना भीषण था कि अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं मौके पर तीन से चार नहीं बल्कि करीब एक दर्जन भेड़ों की भी मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। क्षेत्र के ही संदीप गुर्जर घायल अनिल को तत्काल इंदौर के चोइथराम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि बम आर्मी अभ्यास का अवशेष था या किसी अन्य कारण से वहां मौजूद था। इस हादसे ने एक बार फिर आर्मी फायरिंग रेंज के आसपास रहने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।