Railway Fare Hike: 26 दिसंबर से महंगा होगा रेल सफर, कितना बढ़ेगा किराया, किसे होगा फायदा, जानिए सबकुछ

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 21 Dec, 2025 02:41 PM

railway fare hike fares will increase from december 26th

भारतीय रेलवे ने देशभर के करोड़ों रेल यात्रियों के लिए किराए में संशोधन का ऐलान किया है। नया किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। इस फैसले का असर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा, हालांकि रेलवे ने छोटी दूरी और दैनिक यात्रियों को बड़ी...

भोपाल: भारतीय रेलवे ने देशभर के करोड़ों रेल यात्रियों के लिए किराए में संशोधन का ऐलान किया है। नया किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। इस फैसले का असर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा, हालांकि रेलवे ने छोटी दूरी और दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किसी भी तरह की किराया बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। साथ ही, उपनगरीय ट्रेन सेवाओं और मासिक सीजन टिकट (MST) की दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। ऐसे में मध्यप्रदेश में इंदौर से भोपाल या भोपाल से इंदौर जाने वालों को तो राहत होगी, लेकिन अगर दूरी लंबी है, जैसे कि इंदौर या भोपाल से दिल्ली, मुंबई, प्रयागराज या कोलकाता... तो आपको बढ़ा हुआ किराया देना होगा।  

लंबी दूरी की यात्रा होगी थोड़ी महंगी
रेलवे के अनुसार, 215 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया देना होगा। साधारण श्रेणी में किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि मेल, एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है। उदाहरण के तौर पर, करीब 1000 किलोमीटर की यात्रा पर नॉन-एसी जन साधारण ट्रेन से सफर करने पर यात्रियों को लगभग 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं, राजधानी, वंदे भारत या अन्य प्रीमियम ट्रेनों में यही यात्रा करीब 20 रुपये महंगी होगी।

इन ट्रेनों पर लागू होगा नया किराया
रेल मंत्रालय के मुताबिक, नया किराया राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम, अनुभूति कोच और सभी गैर-उपनगरीय साधारण सेवाओं पर लागू होगा।

साल में दूसरी बार बढ़ा किराया
गौरतलब है कि यह 2025 में रेल किराये की दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जुलाई को भी किराया संशोधित किया गया था। उस समय मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी ट्रेनों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

रेलवे को होगी 600 करोड़ की अतिरिक्त आय
रेलवे का अनुमान है कि इस किराया संशोधन से उसे करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। रेलवे का कहना है कि इस राशि का उपयोग परिचालन लागत को संभालने, स्टेशन सुविधाओं में सुधार, कोचों के रखरखाव और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में किया जाएगा। रेलवे के अनुसार, बीते वर्षों में नेटवर्क और सेवाओं के तेजी से विस्तार को बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी हो गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!