प्रधानमंत्री से नहीं मिलने दिया तो पीड़ित किसानों ने लिखा खून से पत्र, केन बेतवा योजना को लेकर की ये डिमांड

Edited By meena, Updated: 12 Aug, 2023 06:12 PM

aggrieved farmers wrote letters with blood

खजुराहो से गुजरने के दौरान केन बेतवा लिंक परियोजना पीड़ित किसानों द्वारा अपनी व्यथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए समय मांगा गया जब प्रशासन ने...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : खजुराहो से गुजरने के दौरान केन बेतवा लिंक परियोजना पीड़ित किसानों द्वारा अपनी व्यथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए समय मांगा गया जब प्रशासन ने समय देने से इनकार कर दिया। समय न मिलने से सैकड़ों की संख्या में नाराज किसानों ने सामाजिक कार्यकर्ता व आप प्रदेश सचिव अमित भटनागर के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी के साथ रैली निकाल अपने साथ हो रहे शोषण की व्यथा को अपने खून से प्रधानमंत्री के नाम का पत्र बिजावर तहसीलदार को सौंपा।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र के माध्यम से पीड़ित किसानों का कहना है कि आप जिस केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास अति शीघ्र करने जा रहे हैं। उस परियोजना में एक बड़े पर्यांवरणीय नुकसान के साथ हजारों किसान तबाह हो जाएंगे।

PunjabKesari

●खून से लिखा पत्र...

पीड़ित किसानों ने अपने खून से लिखे पत्र में लिखा कि परियोजना के अंतर्गत बिजावर तहसील के 14 गांव व पन्ना तहसील के 7 गांव कुल 21 गांव विस्थापित हो रहे हैं। यहां “भूमि अर्जन पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013” कानून लग रहा है।

प्रशासन द्वारा मनमानीपूर्ण रवैया अख्तियार कर कानून का पालन नहीं किया जा रहा है। महोदय एक तरफ आपकी सरकार आदिवासियों के विशेष सम्मान की बात करती है। वही आपके साथ-साथ भाजपा शासित राज्य में आदिवासी क्षेत्र व लोगों की अजागरुकता का लाभ उठाया जा रहा है।

साथी किसानों ने पत्र में यह भी लिखा कि उनके द्वारा कई ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद कार्यवाही न होने पर अनिश्चितकालीन धरना व आमरण अनशन जैसे कठिन कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा, अपने हक़ मांगने पर हमारे ऊपर कई बार लाठी चार्ज और महिलाओं के साथ बदसलूकी जैसी घटनाएं भी लगातार घटित हो रही हैं। हमारी जमीन व घरों का मुआवजा अत्यंत कम है। हम अपने साथ न्याय की उम्मीद करते हुए आपसे विशेष पैकेज की मांग करते हैं।

PunjabKesari

●स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम सभा की मांग…

पीड़ित किसानों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को एक अन्य ज्ञापन भी सौंपा जिसमें उन्होंने अपने गांव में ग्राम सभा ना होने की शिकायत करते हुए इस बार के 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ग्राम सभा का आयोजन सुनिश्चित करने की मांग की है।

PunjabKesari

●यह रहे शामिल…

रैली का ज्ञापन कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता आप नेता अमित भटनागर, नत्थू रैकवार उपसरपंच पालकौहा, चंदू अहिरवार उपसरपंच कदवारा, भगवानदास आदिवासी जनपदसदस्य ककर नरोली, दिव्या अहिरवार पार्षद, ब्रजलाल आदिवासी, भोला आदिवासी, बद्री प्रसाद बिलैया, मानिक रैकवार, महेश आदिवासी, गुलइयां आदिवासी, गोरेलाल आदिवासी, बहादुर आदिवासी, कृष्ण लाल गोड, तांतु आदिवासी, दसरथ रैकवार, चूरा अहिरवार, शिवम शिवहरे, शुक्की रैकवार, रतन आदिवासी, हल्का अहिरवार, मंगल सिंह आदिवासी, मलखान आदिवासी, मुलायम आदिवासी, ललसा अहिरवार, नोनेलाल आदिवासी, मन्नू आदिवासी, कन्हिया आदिवासी, देवेंद आदिवासी, मनोज, दयाराम आदिवासी, गिरजा आदिवासी, रहीश रानी आदिवासी, सिया बाई यादव, सुन्ना अहिरवार, वाले आदिवासी, महेश विश्वकर्मा, नत्थू आदिवासी, किशोरी आदिवासी, सोने लाल आदिवासी, रतन सिंह, आनंदी अहिरवार, तुलसीदास पटेल, गोलू राजा परमार, हिसाबी राजपूत, देवीदीन कुशवाहा, भगतराम तिवारी, ऊषा अहिरवार सहित सैकड़ों की संख्या में पीड़ित किसानों ने प्रदर्शन किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!