बर्ड फ्लू की आशंका से प्रशासन अलर्ट: मटन मार्केट को सील कर किया गया सैनिटाइज

Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Feb, 2025 07:53 PM

alert in chhindwara regarding bird flu

बर्ड फ्लू को लेकर छिंदवाड़ा में अलर्ट

छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): देशभर में तेजी से बढ़ रहे बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में सोमवार को शहर के मटन मार्केट में पहुंचकर दुकानदारों से चर्चा कर समझाइश के बाद मटन दुकानों को बंद कराया गया। इसी के साथ स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग की टीम ने दुकानों को सैनिटाइज किया और संक्रमण के खतरे को देखते हुए बाजार को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया। पशु विभाग उपसंचालक जीएस पक्षवार ने बताया कि बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

PunjabKesariशहरवासियों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह के संक्रमित मांस का सेवन न करें और सतर्कता बनाए रखें। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है जो पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत और कमजोरी शामिल हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!