Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Aug, 2024 10:40 AM
किसान परेशान हो रहा था और बीडीए कार्यालय के चक्कर भी लगा रहा था
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में मकान के लीज नवीनीकरण के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के लिपिक तारक चंद दास को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ लिया है। BDA के कार्यालय में ही तारक चंद दास रिश्वत ले रहा था, भोपाल की लोकायुक्त टीम ने पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की है। तारक चंद बीडीए के कार्यालय में पदस्थ है।
आवेदक से उसके रत्नागिरी रायसेन रोड़ पिपलानी स्थित मकान के लीज नवीनीकरण के लिए तीन लाख 35 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। 6 महीने से अभी तक किसान परेशान हो रहा था और बीडीए कार्यालय के चक्कर भी लगा रहा था, लेकिन बाबू बिना रिश्वत लिए काम नहीं कर रहा था। परेशान होकर किसान लोकायुक्त कार्यालय पहुंचा और इस मामले की शिकायत की थी।
किसान की शिकायत सही पाए जाने पर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निरीक्षक नीलम पटवा की अगुवाई में टीम ने शुक्रवार को तारक चंद दास को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया आरोपी भोपाल के पंचशील नगर में रहता है, लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत के रुपए बरामद करने के साथ आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के अंतर्गत कार्रवाई शुरू की है।