भोपाल के जंगल में मिला 52 किलो सोना और लावारिस गाड़ी में 10 करोड़ कैश, इनकम टैक्स की छापेमारी से जुड़े है तार

Edited By meena, Updated: 20 Dec, 2024 02:13 PM

52 kg gold recovered from mendari forest links to income tax raid

राजधानी भोपाल में मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग ने 52 किलो सोना बरामद किया है...

भोपाल : राजधानी भोपाल में रातीबाड़ी क्षेत्र के मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग ने 52 किलो सोना और लावारिस कार में से 10 करोड़ कैश बरामद किया है। मामले के तार गुरुवार को आरटीओ के पूर्व आरक्षक के घर आयकर विभाग की छापेमारी से जुड़े हैं। कार्रवाई से बचने के लिए यह सोना खपाया जा रहा था। हालांकि आयकर विभाग की टीम ने सोना जब्त कर लिया है। साथ ही लावारिस हालत में मिली इनोवा क्रिस्टा कार की डिग्गी से 10 करोड़ कैश भी बरामद किया है।

PunjabKesari

राजधानी के मेंडोरी इलाके से आयकर अफसरों की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे छापा मारकर 52 किलो सोना जब्त किया। यह सोना एक गाड़ी में भरकर ठिकाने लगाने की तैयारी थी। मेंडोरी के जंगल में सोना जब्ती के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने करीब 100 पुलिसकर्मियों और 30 गाड़ियों का कारकेड लेकर छापेमारी की। जंगल में मिले सोने की कीमत तकरीबन 45 करोड़ बताई जा रही है। जिस कार से यह सोना बरामद हुआ है, वह कार चेतन गौर की है। चेतन गौर सौरभ शर्मा का दोस्त है। सौरभ शर्मा के घर गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा था।

बता दें कि पिछले तीन दिन से आयकर विभाग ने भोपाल के बिल्डरों के खिलाफ नकेल कसी है और अब तक की कार्रवाई दस करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं। आयकर विभाग के अफसरों ने दो दिन पहले त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें सबसे अधिक 49 ठिकाने भोपाल के शामिल थे। इनमें आईएएस, आईपीएस और राजनेताओं की पसंद वाले नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे। आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब यह पता कर रही है ये सोना किसका है और कहां ले जाया जा रहा था?

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!