छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू ने फिर दी दस्तक, मुर्गी व अंडों की बिक्री पर लगी रोक

Edited By meena, Updated: 04 Apr, 2025 01:01 PM

bird flu strikes again in chhattisgarh sale of chicken and eggs banned

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू ने पुन: दस्तक दे दी है...

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू ने पुन: दस्तक दे दी है। प्रदेश के रायगढ़ के बाद कोरिया जिले में भी बर्ड फ्लू को लेकर सतकर्ता बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोरिया जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। कोरिया के पोल्ट्री संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि कोरिया क्षेत्र से मुर्गियां एवं अंडे न भेजे जाय। इस दस्तक के बाद कोरिया के कलेक्टर ने मुर्गी और अंडे की बिक्री पर रोक लगा दी है और इसके रोकथाम के लिए पूरा प्रशासन एक्टिव मोड़ में आ गया है।

शासकीय हेचरी सेंटर बैकुंठपुर में एविएन इन्फ्लुएंजा (H5N1) यानी बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए गए हैं। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने जिला स्तरीय कॉम्बेक्ट टीम को प्रभावित क्षेत्र में रवाना किया है। फिलहाल हेचरी और आसपास के इलाके में मुर्गी व अंडों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। एक अप्रैल को हेचरी के 20 कर्मचारियों के नेजल स्वाब के सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स रायपुर भेजे गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर दायरे में घर-घर जाकर सर्वे किया और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। जरूरी दवाओं और जांच सामग्री की मांग की गई ओसिल्टामिविर जैसी आवश्यक दवाओं और जांच सामग्री की मांग उच्च स्तर पर भेजी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!