ओंकारेश्वर मंदिर के 4 पंडों के खिलाफ केस दर्ज, VIP दर्शन के नाम पर श्रदालुओं से मांगे थे पैसे

Edited By meena, Updated: 05 Jul, 2023 01:55 PM

case filed against 4 pandas of omkareshwar temple

सावन महीने के पहले ही दिन ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं से पंडों की लूट सामने आई...

खंडवा(निशात सिद्दीकी) : सावन महीने के पहले ही दिन ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं से पंडों की लूट सामने आई। श्रद्धालुओं की शिकायत पर पुलिस ने चारों ही आरोपी पंडों के खिलाफ केस दर्ज कर पांच-पांच हजार के बांड भरवाकर जमानत दे दी। वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध के बावजूद उनसे दर्शन कराने के नाम पर आरोपियों ने राशि की वसूली की लेकिन दर्शन नहीं कराए गए।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को चार पंडों द्वारा तीर्थयात्रियों से वीआईपी दर्शन के नाम पर राशि मांगने की शिकायत पुलिस को मिली। श्रद्धालुओं ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। टीआई बलजीतसिंह बिसेन ने बताया शिकायत मिलने पर ईश्वर पिता मोहन, बजरंग पिता लक्की निवासी ओंकारश्वर, किशन पिता राधेश्याम निवासी बड़वाह तथा अखनी कल्याण निवासी ओंकारेश्वर के खिलाफ धारा 107, 116 व 161 के तहत केस दर्ज किया है। तहसीलदार द्वारा चारों से 5-5 हजार रुपए का बांड भी भरवाया गया है।

पर्व व सावन माह को देखते हुए कुछ दिन पहले प्रशासन ने तीर्थनगरी के समाजसेवियों, गणमान्यजनों व पंडे-पुजारियों की बैठक ली थी। श्रद्धालुओं से अभद्रता व लूट की बात भी उठी थी। इस पर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को लूटने वालों को पकड़ने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड गठित करने की बात कही थी। यह आज तक मंदिर में नहीं दिखाई दी।

PunjabKesari

पार्किंग के नाम पर वसूली

तीर्थनगरी में बीच रोड पर पार्किंग की वसूली, यातायात, टेम्पो-ऑटो चालकों की में कोई परिवर्तन नहीं आया है। प्रशासन की बैठक में व्यवस्था सुधारने की बात होने के बावजूद अब तक कोई कार्ययोजना मैदान में नजर नहीं आ रही है। सबकुछ पहले ही तरह अव्यवस्थित रूप से चल रहा है।

सावन में इंदौर- इच्छापुर हाइवे पर भारी वाहनों की नो इंट्री

सावन माह में श्रद्धालुओं की गाड़ियों के साथ कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के चलते प्रशासन ने सुबह छह से रात 10 बजे तक ट्रैफिक डायवर्शन किया है। क्योंकि, सुबह से रात तक ट्रक और भारी माल वाहनों की इंदौर- इच्छापुर हाइवे पर नो इंट्री रहेगी। बुरहानपुर-खंडवा से इंदौर आने-जाने वाले भारी वाहन देशगांव से डायवर्ट होंगे। जो देशगांव, खरगोन होते हुए इंदौर जाएंगे। श्रद्धालुओं की गाड़ियों के अलावा कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले भक्त सड़क हादसे का शिकार न हो इसीलिए कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने 10 से लेकर 28 अगस्त तक ओंकारेश्वर जाने वाले इंदौर- इच्छापुर मार्ग पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है। यानी 49 दिनों तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इंदौर से खंडवा और बुरहानपुर आने-जाने वाले ट्रक व भारी माल वाहन देशगांव से डायवर्ट होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!