Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Sep, 2024 11:29 AM
जंगल में दो आरोपियों ने आदिवासी समाज की एक महिला के साथ गेंगरैप की घटना को अंजाम दिया है
श्योपुर। (जेपी शर्मा ): मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में रविवार को वीरपुर थाना इलाके के पाटौदी पोखर के जंगल में दो आरोपियों ने आदिवासी समाज की एक महिला के साथ गेंगरैप की घटना को अंजाम दिया है, आरोपियों ने इस गंदे कृत्य की वीडियो भी बनाया है। पीडिता के परिजनों और ग्रामीणों ने घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए वीरपुर थाने का घेराव कर दिया, पुलिस ने समझाइश और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए रविवार की रात श्योपुर भेजा है। मामला वीरपुर थाना इलाके के पाटौदी पोखर के जंगल का है।
जहां जंगल में बकरी चराने गई एक 32 वर्षीय महिला के साथ दो आरोपियों ने गेंगरैप की घटना को अंजाम दिया है। महिला ने आरोपी ब्रिजेंद्र रावत और लोकेंद्र रावत निवासी परसोटा थाना जौरा, जिला मुरैना पर गेंगरैप करने का आरोप लगाया है। साथ ही घटना का मोबाइल से वीडियो बनाने का आरोप भी लगाए हैं। वीरपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने रविवार की देर रात मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है मामले की जांच की जा रही है। दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं।