Edited By meena, Updated: 13 Dec, 2024 05:10 PM
इंदौर में महिला को फर्जी डिजिटल अरेस्ट मामले में पुलिस द्वारा 1 करोड़ 60 लाख की ठगी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में महिला को फर्जी डिजिटल अरेस्ट मामले में पुलिस द्वारा 1 करोड़ 60 लाख की ठगी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल असम बांग्लादेश बॉर्डर से काबू किया। मामले में पुलिस अभी तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तारी कर चुकी है।
बता दें पिछले दिनों शेयर बाजार कारोबारी महिला से फर्जी डिजिटल अरेस्ट मामले में पुलिस द्वारा 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जो कि विभिन्न राज्यों के साथ ही मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और इसी कड़ी में आज सातवें आरोपी को भी पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल असम बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया है जिसका नाम अभिषेक चक्रवर्ती बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अपनी गैंग के साथ मिलकर कोलकाता के एक होटल में रुका था और वहां पर पूरी योजना बनाई गई थी और एक बैंक में अकाउंट खोल कर उसका उपयोग ठगी के लिए किया गया था जिसमें एक करोड़ 93 लाख के ट्रांजैक्शन मिले हैं जिसके आधार पर अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि अब तक इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही कई राज्यों में टीम काम कर रही है अभी तक अकॉउंट देने वाले पकड़ में आए हैं। अब आगे की कड़ी में जो जुड़े हैं उनको पकड़ने पर काम किया जा रहा है।