Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Dec, 2025 06:44 PM

इंदौर पुलिस ने नकबजनी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बाग टांडा की शातिर नकबजनी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तेजाजी नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस और करीब 68 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के...
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर पुलिस ने नकबजनी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बाग टांडा की शातिर नकबजनी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तेजाजी नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस और करीब 68 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय रहवासी काफी समय से परेशान थे। पुलिस ने करीब तीन महीने की कड़ी मेहनत और तकनीकी जांच के बाद इस गैंग का पर्दाफाश किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मिनटों में घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और तुरंत फरार हो जाते थे। आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अधिकतर ताला लगे बंद मकानों को निशाना बनाते थे। दिन के समय कॉलोनियों की रेकी करते, मोबाइल फोन साथ नहीं रखते और अंधेरा होने के बाद सुनसान जगहों से मौके का इंतजार कर चोरी करते थे। वारदात के लिए पेचकस, कटर और अन्य औजारों का इस्तेमाल किया जाता था।
पुलिस के अनुसार यह गैंग न सिर्फ इंदौर शहर के कई थाना क्षेत्रों में, बल्कि अन्य राज्यों में भी नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। आरोपियों पर पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि पूर्व में आरोपी ग्रामीण पुलिस से राइफल छीनकर फरार हो चुके हैं। डीसीपी कृष्णलाल चंदानी ने बताया कि तीनों आरोपियों से बरामद हथियार और जेवरात के आधार पर अन्य चोरी की घटनाओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस गैंग के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है।