BSF टेकनपुर में नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह संपन्न, 402 आरक्षकों ने खाई संविधान की कसम

Edited By meena, Updated: 07 Apr, 2022 04:26 PM

convocation of new constables in bsf tekanpur

सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 7 अप्रैल 2022 को सहायक प्रशिक्षण केंद्र में नव आरक्षक सामान्य बेच क्रमांक 149 एवं 150 कुल 402 नव आरक्षक प्रशिक्षणार्थी का भव्य दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस परेड के मुख्य अतिथि एयर वाइस मार्शल एस रवि...

डबरा(भरत रावत): सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 7 अप्रैल 2022 को सहायक प्रशिक्षण केंद्र में नव आरक्षक सामान्य बेच क्रमांक 149 एवं 150 कुल 402 नव आरक्षक प्रशिक्षणार्थी का भव्य दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस परेड के मुख्य अतिथि एयर वाइस मार्शल एस रवि वृद्धाचलम वी एम वी एस एम महानिरीक्षक,( वायु ) बल मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल नई दिल्ली द्वारा दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया गया तथा सलामी ली गई। जिनकी अगवानी विपिन पांथरी कमांडेंट सहायक प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर ने की। इसके अलावा  सीमा सुरक्षा बल अकादमी व सहायक प्रशिक्षण केंद्र के अन्य अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी अन्य कर्मीक तथा प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावक गण उपस्थित रहे हैं। सभी प्रशिक्षु कर्मियों को मुख्य अतिथि के समक्ष देश के संविधान के प्रति एकता अखंडता एवं संप्रभुता को बनाए रखने के लिए अपने आप को समर्पित करने की शपथ दिलाई गई है।

PunjabKesari

वही पर परेड में कुल 402 प्रशिक्षणार्थियों को सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर में योग्य अनुदेशकों द्वारा 44 सप्ताह का विभिन्न विषयों में गहन बुनियादी प्रशिक्षण देकर उन्हें एक सामान्य नागरिक से कुशल व प्रशिक्षित आरक्षक के रूप में ढाल दिया गया है। मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देकर कहा कि आपका स्मार्ट टर्न आउट एवं ड्रिल सहायक प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर में प्राप्त किए गए उच्च दर्जे के व्यवसायिक प्रशिक्षण के आत्मविश्वास को दर्शाता है। आप के प्रदर्शन का स्तर व प्रशिक्षण में दी गई शिक्षा को देखकर प्रतीत होता है कि आप अपनी लगन मेहनत समर्पण एवं कठिन परिश्रम की बदौलत आप सीमा सुरक्षा बल का नाम रोशन करेंगे।

PunjabKesari

मुख्यातिथि ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर इन प्रशिक्षणार्थियों के गौरान्वित माता पिता को भी बधाई दी जिनकी प्रेरणा एवं त्याग की बदौलत ये सभी इस मुकाम पर पहुंचे हैं। साथ ही महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर एवं संस्थान के अनुदेशकों की समर्पित टीम को भी बधाई दी जिन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को एक निर्भय साहसी एवं कार्य कुशल सीमा प्रहरी बनाने में अथक परिश्रम किया है। अंत में मुख्य अतिथि ने पुनः सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनकी शानदार दीक्षांत परेड और बुनियादी प्रशिक्षण के सफल समापन पर हार्दिक बधाई दी एवं साथ ही सीमा सुरक्षा बल पदस्थ बटालियन मुख्यालय में उनके सुनहरे एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!