Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Sep, 2024 03:39 PM
उमरिया जिले में आने वाले चंदिया थाना क्षेत्र में तालाब में डूबे एक युवक का शव तीन दिन बाद मिला है
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में आने वाले चंदिया थाना क्षेत्र में तालाब में डूबे एक युवक का शव तीन दिन बाद मिला है, चंदिया थाना के नरवार नवीन के रहने वाले लाला कोल बुधवार को तालाब में नहाने के लिए गया था और डूब गया जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई थी गुरुवार को एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया एसडीईआरएफ की टीम तालाब में युवक की सर्चिंग कर रही थी।
शुक्रवार को सुबह युवक का शव मिल गया है। एसडीईआरएफ के कमांडेंट राहुल साहू से मिली जानकारी के अनुसार 6 सदस्य टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया और शुक्रवार को युवक का शव मिल गया, वहीं चंदिया थाना पुलिस का कहना है कि युवक का शव मिल गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।