मौत के 3 दिन बाद कब्र से निकाला नवजात का शव, इस नामी अस्पताल पर लटक सकती है तलवार

Edited By meena, Updated: 04 Jan, 2025 05:47 PM

the body of a newborn was taken out from the grave 3 days after his death

अनूपपुर जिले में नवजात का शव 3 दिन बाद कब्र खोदकर बाहर निकाला गया...

अनूपपुर (प्रकाश तिवारी) : अनूपपुर जिले में नवजात का शव 3 दिन बाद कब्र खोदकर बाहर निकाला गया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट बच्चे की मौत की असल वजह का पता लगाया जाएगा। दरअसल, कोतमा निवासी एक पीड़ित पिता ने गलत इलाज से अपने नवजात बच्चे को खो दिया। पीड़ित पिता ने न्याय के लिए अनूपपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से न्याय के लिए गुहार लगाई। इसके बाद प्रशासन ने बच्चे को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बच्चे की मौत की असल वजह पता लगाई जा सके।

PunjabKesari

मंजीत सिंह के अनुसार, 25 दिसंबर 2024 डिलेवरी के लिए वह अपनी पत्नी को पड़ोसी जिला मनेंद्रगढ़ के मीरा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ ले गया था ताकि बच्चे की अच्छी सुविधा से जन्म ले सके, लेकिन हुआ उसके विपरीत। पैसे के चक्कर में नार्मल डिलेवरी न कर हॉस्पिटल प्रबंधन ने ऑपरेशन की बात बताई। पत्नी ने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया। किंतु कुछ देर बाद ही डॉक्टर द्वारा बच्चे की हालत बिगड़ता देख एम्स रायपुर के लिए रेफर किया गया जहां पर बच्चे को ले जाया गया और एम्स रायपुर के डॉक्टरों द्वारा बच्चे के नाभि में गलत पंचिंग के कारण ब्लड सरकुलेशन बंद न होना मृत्यु का कारण बताया गया और बच्चे को मृत्यु घोषित कर वापस ले जाने के लिए सलाह दी गई।

PunjabKesari

बच्चे को गलत इलाज से खोने पर पीड़ित ने पोस्टमार्टम करवाने एवं लापरवाही पूर्वक चिकित्सा किए जाने वाले डॉक्टर के विरुद्ध वाद प्रस्तुत करने का निर्णय लिया जिसके लिए उन्होंने कोतवाली मनेद्रगढ़ जाकर प्राथमिक की दर्ज करना चाहा किंतु कोतवाली प्रभारी द्वारा डॉक्टर वर्षा सिंह को बुलाकर आपसी समझौते करने का निर्णय लिया जिससे विवश होकर मनजीत सिंह वापस कोतमा आए और कलेक्टर अनूपपुर तथा एसपी अनूपपुर को पत्रचार कर मृतक नवजात का पोस्टमार्टम के लिए दफन किए शव को निकालने के लिए आवेदन किया जिस पर प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई और को शव निकालकर पोस्टमार्टम करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!