Edited By meena, Updated: 04 Jan, 2025 05:01 PM
इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के रहने वाले के आईआईटी बीटेक प्रथम वर्ष स्टूडेंट अपने हॉस्टल के रूम में फांसी लगाकर..
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के रहने वाले के आईआईटी बीटेक प्रथम वर्ष स्टूडेंट अपने हॉस्टल के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद छात्र के दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, सिमरोल क्षेत्र के आईआईटी केंपस के हॉस्टल में रहने वाले छात्र रोहित ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिमरोल पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात रोहित के दोस्तों ने उसे होटल में खाना खाने के लिए जाने के लिए बोला लेकिन वह अपने हॉस्टल में ही रुक गया लेकिन जब दोस्त खाना खाकर लौटे तो उन्होंने देखा कि वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। दोस्त आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रोहित मुल्तान तेलंगाना का रहने वाला था और यहां रहकर आईआईटी में बीटेक कर रहा था। फिलहाल यह बात भी सामने आ रही है कि वह ऑनलाइन बैटिंग की लत से परेशान था फिलहाल पुलिस ने इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की है। परिजन और दोस्तों के बयान होने के बाद बात स्पष्ट हो पाएगी।