Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Jan, 2025 03:42 PM
उमरिया में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, पुलिस अधीक्षक कोतवाली पुलिस के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। आपको बता दें कि सोमवार को अमडी गांव के खैरा में युवक नारायण का अरहर के खेत में शव मिला है। बताया जा रहा है कि यह युवक रविवार की शाम से घर से गायब था।
शव को ग्रामीणों ने देखा और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू तत्काल मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंच गई थीं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। युवक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।