Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Jan, 2025 11:25 PM
छतरपुर में छात्रा ने की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा द्वारा अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, साथ ही मामले की विवेचना की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सटई रोड़ पर संध्या विहार कॉलोनी के पीछे रहने वाले रामबाबू राजपूत की 15 वर्षीय पुत्री आरती राजपूत ने सोमवार की सुबह करीब 10 बजे अपने घर के भीतर अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आरती के पिता रामबाबू ने बताया कि वह टैक्सी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। आरती न्यू कमल कॉन्वेंट हाय सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 9वीं की पढ़ाई कर रही थी। वह रोज की तरह सोमवार की सुबह से कोचिंग गई थी और यहां से वापिस आने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने आरती का मोबाइल जब्त करते हुए शव को फंदे से नीचे उतरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।