काटजू अस्पताल में नसबंदी कराने आई महिला की मौत का मामला, 7 महीने की लड़ाई के बाद कोर्ट के आदेश पर डॉक्टरों पर मामला दर्ज

Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Jan, 2025 03:52 PM

death of a woman who came for sterilization in kat ju hospital

काट जू अस्पताल में नसबंदी कराने आई महिला की मौत

भोपाल। राजधानी भोपाल के जवाहर चौक स्थित काटजू अस्पताल में नसबंदी के लिए सिवनी मालवा से आई महिला की मौत के मामले में टीटी नगर पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनंदा जैन, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. कैलू ग्रेवाल और अधीक्षक प्रवीण सिंह के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। दरअसल ये मामला 14 मई 2023 का है। सिवनी मालवा निवासी रीना गौर नसबंदी ऑपरेशन के लिए काटजू अस्पताल में भर्ती हुई थी। ऑपरेशन थियेटर में ले जाने के 20 मिनट बाद उसकी मौत हो गई। रीना के पति अविनाश गौर के मुताबिक ऑपरेशन से पहले रीना पूरी तरह स्वस्थ थी, पर जब उसे थियेटर से बाहर लाया गया तो उसका पेट फूला हुआ था और जीभ बाहर थी। डॉक्टरों और स्टाफ ने गलत जानकारी दी और कहा कि ऑपरेशन के दौरान अटैक आने से रीना की मौत हुई है। 

अविनाश ने शिकायत अस्पताल प्रबंधन के अलावा आला अधिकारियों से की, पर कोई नतीजा नहीं निकला। अविनाश के मुताबिक ऑपरेशन के पहले बेहोश करने के लिए एनेस्थिसिया देने में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण रीना की मौत हुई, पर डॉक्टर एवं स्टाफ गलती को छिपाने में जुटे रहे। टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर प्रकरण दर्ज किया गया है। डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई मौत के मामले में सुनवाई नहीं होने पर अविनाश गौर ने भोपाल जिला कोर्ट में याचिका दायर की। 

PunjabKesariकोर्ट ने इस मामले में टीटी नगर थाने को एफआईआर करने के आदेश दिए थे। अविनाश ने बताया कि रीना की मौत के बाद उसे गांव शिफ्ट होना पड़ा। अविनाश का ढाई साल का बेटा और साढ़े चार साल की बेटी है। जिनके ऊपर मां का साया उठने से वह अनाथ हो गए हैं।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!