Edited By Vikas Tiwari, Updated: 25 Dec, 2024 08:19 PM
मध्य प्रदेश में सौरभ शर्मा को लेकर सियासत जोरों शोरों पर हे। कांग्रेस इस मामले पर भाजपा पर जमकर आरोप लगा रही है। वहीं इस बीच जब कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से इस बड़े मामले को लेकर सवाल किया गया, तो वे भड़क उठे। झल्लाते हुए उन्होंने कह दिया,...
भोपाल: मध्य प्रदेश में सौरभ शर्मा को लेकर सियासत जोरों शोरों पर हे। कांग्रेस इस मामले पर भाजपा पर जमकर आरोप लगा रही है। वहीं इस बीच जब कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से इस बड़े मामले को लेकर सवाल किया गया, तो वे भड़क उठे। झल्लाते हुए उन्होंने कह दिया, कि ऐसे बेवकूफी भरे सवाल मुझसे मत किया करो।
‘मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं’
दरअसल मंत्री गोविंद सिंह छतरपुर में केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास में पहुंचे थे। इस बीच जैसे ही उनसे सौरभ शर्मा को लेकर सवाल किया गया तो वे तिलमिला उठे। उन्होंने कहा कि, मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। आप लोग ऐसे बेवकूफी भरे प्रश्न न किया करो।' वहीं बाद में गोविंद राजपूत ने कहा कि मामले में जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। जांच में सारी चीजें क्लियर हो जाएंगी।
गोविंद सिंह के परिवहन मंत्री रहते काफी एक्टिव था सौरभ शर्मा!
गोविंद सिंह राजपूत पूर्व की सरकार में परिवहन मंत्री थे। वे कांग्रेस में रहते हुए कमलनाथ और शिवराज की सरकार में यह विभाग संभाल चुके हैं। इसी बात को लेकर कांग्रेस भी भाजपा को घेर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि उसकी काली कमाई के साम्राज्य में राज्य के कई सीनियर नेताओं और मंत्री का भी सहयोग था। गौरतलब है कि गोविंद सिंह राजपूत के कार्यकाल में सौरभ शर्मा काफी एक्टिव था। 2023 में जब सौरभ ने नौकरी से इस्तीफा दिया, तो उस वक्त गोविंद सिंह राजपूत ही परिवहन मंत्री थे।
क्या है सौरभ शर्मा से जुड़ा पूरा मामला?
बता दें कि कुछ ही दिन पहले भोपाल में लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। एक पूर्व आरक्षक के घर में पड़ी। इस बीच रेड में IT को अथाह दौलत मिली। महज सात साल तक परिवहन विभाग में नौकरी करने वाले सौरभ ने अरबों रुपये की संपत्ति बनाई थी। जांच के दौरान सौरभ की गाड़ी में 52 किलो सोना व दस करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ था। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया।