Edited By meena, Updated: 29 Aug, 2024 08:12 PM
सिवनी जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां EMT...
सिवनी (अब्दुल काबिज) : सिवनी जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां EMT (इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन) की एक ट्रेनिंग छात्रा की मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर की है। मां वैष्णवी स्किल EMT कॉलेज की कुछ छात्राएं बिना जाली वाली गैलरी में बैठकर आपस में बातें कर रही थीं। इसी दौरान छात्रा अचानक गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने न केवल छात्रा के परिवार, बल्कि पूरे अस्पताल प्रबंधन को भी हिला कर रख दिया है।
वहां मौजूद लोगों की मानें तो छात्राएं अस्पताल की गैलरी में बैठी हुई थीं। इस दौरान एक छात्रा का संतुलन बिगड़ गया और वह गैलरी से नीचे गिर गई। गिरने के बाद छात्रा को गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
अस्पताल प्रशासन पर लगे लापरवाही के आरोप
इस हादसे के बाद जिला अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों और मृत छात्रा के परिजनों का कहना है कि अस्पताल की गैलरी में सुरक्षा के कोई पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।