Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Jan, 2025 11:34 AM
मुरैना में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रविवार को एक युवक की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट लगने से मौत हो गई है। युवक ड्राइवर था और ट्रक के ऊपर चढ़कर रस्सा बांध रहा था, इस दौरान ट्रक के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तत्काल परिजन उसे जिला अस्पताल मुरैना लेकर गए यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजन डॉक्टर की बातों से संतुष्ट नहीं थे और उसे तत्काल ग्वालियर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलपुर राजस्थान का रहने वाला सचिन ट्रक चालक था।
वह अपने भाई के साथ रविवार को ट्रक लेकर मुरैना आया था और इस दौरान हाईवे क्रमांक 44 पर बाबा देवपुरी के मंदिर के पास उन्होंने अपना ट्रक रोका युवक के भाई का कहना है कि ट्रक का रास्ता ढीला हो गया था। जिसे बांधने के लिए सचिन ट्रक के ऊपर चढ़ा और हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इसके बाद जिला अस्पताल मुरैना परिजन युवक को लेकर गए डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, लेकिन युवक के परिजनों को डॉक्टर की बातों पर विश्वास नहीं था वह युवक को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।