Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Jan, 2025 11:20 AM
दमोह में पिकअप ने बाइक सवार में मारी टक्कर
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आने वाले हिंडोरिया थाना क्षेत्र में केवलारी और हरदुआ गांव के बीच पिकअप ने बाइक सवार में टक्कर मार दी, आपको बता दें इस हादसे में 20 साल के अर्जुन की दर्दनाक मौत हो गई है और अरविंद नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद अर्जुन को ट्रामा वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।
बांदकपुर चौकी पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, यहां पर एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया पिकअप चालक भाग गया है जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है।