ग्वालियर में बाइक में देरी से पेट्रोल डालने पर हुआ विवाद, बदमाशों ने की फायरिंग युवक घायल

Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Jan, 2025 02:32 PM

firing at petrol pump in gwalior

ग्वालियर में पेट्रोल पंप पर फायरिंग

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पेट्रोल पंप पर तीन बदमाशों ने पेट्रोल भरने पर देरी होने को लेकर गाली-गलौज करने लगे। हंगामा बढ़ने पर बदमाशों ने राइफल से फायरिंग कर दी। यहां पर मौजूद एक युवक के पैर में गोली लग गई है। हमले के बाद बदमाश जहां राइफल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घायल चालक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना जनकगंज क्षेत्र की है, बदमाश लक्ष्मीगंज स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। रात करीब 12:30 बजे राजेंद्र अपनी लोडिंग गाड़ी में डीजल भरवाने गए थे।

 राजेंद्र ड्राइविंग सीट पर बैठे थे तभी यहां पर अचानक तीन बदमाश आ गए। उन्होंने तुरंत पेट्रोल भरने की मांग की और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से विवाद करने लगे। जब कर्मचारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो वे गाली-गलौज पर उतर आए और उनमें से एक नकाबपोश बदमाश ने राइफल से फायरिंग शुरू कर दी, गोली राजेन्द्र के पैर के टखने में लगी। घटना के बाद राजेन्द्र को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

PunjabKesariपेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में यह घटना कैद हो गई है, सीसीटीवी वीडियो में बदमाशों का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। लेकिन पुलिस अब इसी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!