Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Jan, 2025 03:01 PM
इंदौर में सड़क हादसे में दंपति की मौत
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, आपको बता दें कि खजराना बायपास पर एक सड़क हादसे में दंपति की दर्दनाक मौत हो गई है, दंपति तुकोगंज इलाके में स्थित रेस्टोरेंट जा रहे थे। तभी पीछे से ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, इस हादसे में दोनों सड़क पर गिर गए जिस में ट्रक का पहिया पति के ऊपर से गुजर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई, घायल पत्नी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है, यह घटना फिनिक्स मॉल के पास की है। मृतक अजय जैन और उसकी पत्नी अंजलि जैन जावरा कंपाउंड में रेस्टोरेंट चलाते थे और सुबह रेस्टोरेंट जाने के लिए जा रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कुछ ही दूर पर ट्रक को पकड़ लिया ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया है, खजराना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।