Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Dec, 2024 01:47 PM
गुना में ट्रक ने वैन में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुई भीषण दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत हो गई है। हादसा गुरुवार रात लगभग 10-11 बजे के बीच हुआ है। जानकारी सामने आई है कि राघौगढ़ निवासी 25 वर्षीय कमल वंशकार और 30 वर्षीय नीरज वाल्मीकि गुरुवार देर रात वैन लेकर सवारी छोडऩे गए थे। लौटते समय नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर स्थित कोलुआ के पास ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 4983 ने उनकी वैन में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वैन क्रमांक एमपी 41 बीसी 1628 के परखच्चे उड़ गए और कमल व नीरज की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले मृतकों के शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए। वहीं वैन को सड़क से उठाने के लिए जेसीबी मंगवाई गई। जबकि दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद ट्रक का चालक और स्टाफ मौके से फरार हो गया। शुक्रवार सुबह मृतकों के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया गया। यहां मौजूद रहे परिजनों ने बताया कि कमल वंशकार वैन किराए पर चलाता था। रोजाना की तरह वह सवारियां छोडऩे गया था। नीरज उसका दोस्त था, इसलिए साथ में चला गया। लौटते समय भीषण हादसे में दोनों की मौत हो गई।