छत्तीसगढ़ : ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, 7 गंभीर घायल

Edited By meena, Updated: 16 Dec, 2024 12:54 PM

6 people died in a collision between truck and car in chhattisgarh

बालोद जिले में बीती रात एक भीषण और दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 से ज्यादा लोग घायल हो गए...

बालोद (देवेंद्र साहू) : बालोद जिले में बीती रात एक भीषण और दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा जिले के डौंडी थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरहापड़ाव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात 13 लोगों से भरी एक जायलो कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा, 4 महिला 1 पुरुष शामिल हैं। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और तत्काल डौंडी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया। सभी घायलों की हालात काफी नाजुक बनी हुई है। वहीं मृतकों के शवों को भी बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

PunjabKesari

हादसा उस वक्त हुआ जब जायलो कार में सवार लोग नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे। इसी दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव के पास दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरी ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 6 की मौके पर ही मौत हो गई और 7 लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। बहरहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!