Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Dec, 2024 06:02 PM
मुरैना जिले में आने वाले कैलारस क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आने वाले कैलारस क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, यह घटना बुधवार की है। घटना भटपुरा गांव की है एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है युवक की मां और बुआ और पड़ोसी घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि मृतक का आज जन्मदिन था,प्राप्त जानकारी के अनुसार देव चक गांव से कार से कैलारस जा रहा था और कार में उसकी मां पड़ोसी विनीता और बुआ सवार थी।
भटपुरा गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में देव गंभीर रूप से घायल हो गया था, तत्काल उसे कैलारस के अस्पताल लाया गया, यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कार सवार देव की मां गुड्डी बाई और पड़ोसी विनीता और बुआ गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज कैलारस अस्पताल में चल रहा है।