Edited By meena, Updated: 14 Jan, 2026 02:57 PM

नेशनल हाईवे बाईपास पर मंगलवार देर शाम एक ऐसा अजीबो गरीब और रूह कंपा देने वाला हादसा सामने आया, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है...
गुना (मिस्बाह नूर) : नेशनल हाईवे बाईपास पर मंगलवार देर शाम एक ऐसा अजीबो गरीब और रूह कंपा देने वाला हादसा सामने आया, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। बाईपास स्थित 'दो खम्बा' के पास एक चलती कार के ऊपर नीलगाय ने छलांग लगा दी, जिससे कार के शीशे टूट गए और मां की गोद में बैठी एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में बच्ची के माता-पिता भी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी सामने आई है कि गुना का रहने वाला सोनू जाट का परिवार मंगलवार शाम करीब 6:45 बजे कार से गुना से मगरदा जा रहा था। परिवार मकर संक्रांति का त्योहार मनाने की खुशी में गांव लौट रहा था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। जैसे ही उनकी कार दो खम्मा के पास पहुंची, अचानक दौड़ती हुई दो नील गाय सड़क पर आ गईं। इनमें से एक नीलगाय ने दौड़ते हुए सीधे कार के ऊपर लंबी छलांग लगा दी। नीलगाय कार का अगला शीशा फोड़ते हुए सीधे अंदर जा घुसी और उसके दोनों पैर मां की गोद में बैठी मासूम बच्ची तान्या के सिर पर जा लगे। प्रहार इतना जबरदस्त था कि मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय समाजसेवी, गुना के गौ-सेवक और डिप्टी रेंजर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को संभाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहीं, हादसे में घायल हुई नीलगाय को भी वन विभाग ने अपनी कस्टडी में ले लिया है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका उपचार किया जा रहा है। मकर संक्रांति की खुशियों के बीच अचानक घटे इस भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है और हर कोई इस अनहोनी से स्तब्ध है।