Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Dec, 2024 04:34 PM
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई, इस हादसे में घायल हुए कार सवार की बुधवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया है बताया जा रहा है कि युवक नागपुर का रहने वाला था। युवक का नाम तुषार था और किसी काम से मंगलवार की रात को नागपुर से भोपाल कार से जा रहा था।
इस दौरान बैतूल में कार ट्रक से टकरा गई इस हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और राहगीर उसे अस्पताल इलाज के लिए ले गए ,युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई युवक नागपुर में प्राइवेट जॉब करता था और किसी काम के सिलसिले में नागपुर से भोपाल जा रहा था, यह घटना पाढर के पास की है पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।