Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Jan, 2026 12:32 PM

नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार तड़के लगभग 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
कांकेर। नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार तड़के लगभग 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में ट्रक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम रतेसरा के पास हुआ। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के कारण नेशनल हाईवे-30 पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया, जिससे सड़क पर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं।
सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और चारामा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल करने का कार्य किया जा रहा है।
यहां गौरतलब है कि इसी स्थान पर दो दिन पहले भी एक युवक की कार की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने इस क्षेत्र की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।