Edited By meena, Updated: 25 Dec, 2024 08:05 PM
मावन क्षेत्र में बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में तहसीलदार अनुराग जैन, आरआई कुलदीप गुप्ता...
गुना (मिस्बाह नूर) : मावन क्षेत्र में बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में तहसीलदार अनुराग जैन, आरआई कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब ये तीनों अधिकारी जमीन विवाद सुलझाने के बाद पगारा से लौट रहे थे।
कैसे हुआ हादसा?
तहसीलदार और उनकी टीम की कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलट गई और उसके ऊपर ट्रक भी पलट गया। ट्रक मक्के से लदा हुआ था, और उसकी बोरियां कार के ऊपर गिर गईं।
ग्रामीणों की त्वरित मदद
हादसे के बाद कार में फंसे अधिकारियों को निकालने में स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ा योगदान दिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार गौरी शंकर बैरवा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला। तत्काल एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
घायलों की स्थिति गंभीर
तहसीलदार अनुराग जैन को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। आरआई कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी का भी अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।
प्रशासन ने जताई चिंता
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह, एसपी संजीव कुमार सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक और एसडीएम शिवानी पांडे अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न होने देने के निर्देश दिए।
लापरवाह ड्राइविंग का मामला
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, ट्रक तेज गति में था, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। इस हादसे ने लापरवाह ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी और तीन वरिष्ठ अधिकारियों के घायल होने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।