Edited By meena, Updated: 12 Dec, 2024 07:56 PM
मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां बेकाबू थार गाड़ी ने तीन गाड़ियों में टक्कर मार थी...
मुरैना (रोहिता शर्मा) : मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां बेकाबू थार गाड़ी ने तीन गाड़ियों में टक्कर मार थी। हादसे में राजस्थान के एसडीएम बाल बाल बचे। वहीं टक्कर के बाद थार का चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि भीषण घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना कोतवाली थाना इलाके के एस रोड की है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और थार गाड़ी को जब्त किया। वहीं हादसे में बाल-बाल बचे एसडीएम ने कोतवाली थाने में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।