Edited By Vikas Tiwari, Updated: 06 Jan, 2026 08:14 PM

धर्मनगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के साथ मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेलंगाना से आ रही श्रद्धालुओं की एक तूफान गाड़ी नागझिरी थाना क्षेत्र के चंदेश्वरी गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्राले से जा टकराई। घना...
उज्जैन (विशाल सिंह): धर्मनगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के साथ मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेलंगाना से आ रही श्रद्धालुओं की एक तूफान गाड़ी नागझिरी थाना क्षेत्र के चंदेश्वरी गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्राले से जा टकराई। घना कोहरा होने के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे चालक ट्राले को समय रहते नहीं देख पाया।

हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में वाहन चालक और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल उज्जैन पहुंचाया गया, जहां एक गंभीर घायल को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार गाड़ी में कुल 13 श्रद्धालु सवार थे, जो तेलंगाना से उज्जैन महाकाल दर्शन के बाद अयोध्या जाने के लिए निकले थे। घटना की सूचना मिलते ही नागझिरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्राले के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।