Edited By meena, Updated: 16 Jan, 2026 02:22 PM

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में आयोजित हिंदू सम्मेलन के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में आयोजित हिंदू सम्मेलन के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने संघ की सराहना करते हुए कहा कि अगर भारत में आरएसएस न होता, तो आज हिंदू नहीं बचा होता।
उन्होंने कहा कि आज हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा। एकजुट होंगे तभी हिंदू राष्ट्र का निर्माण होगा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए महाराज ने चेतावनी दी कि यदि हिंदू आज एकजुट नहीं हुए, तो आने वाले समय में यहां भी बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। उन्होंने सनातनियों से जातिवाद छोड़कर एक होने का आह्वान किया। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
जो वेद नहीं पढ़ेगा, उनके बच्चे भविष्य में जावेद-नावेद बनेंगे- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बता दें कि इससे पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जयपुर में सनातन को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने दावा किया कि जिन्हें वेदों का ज्ञान नहीं होगा, उनके बच्चे भविष्य में ‘जावेद और नावेद’ बनेंगे। बागेश्वर बाबा ने इस दौरान वेद विद्या के प्रचार-प्रसार को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम में गुरुकुल खोले जाएंगे। ताकि उसमें वेदों का ज्ञान दिया जाए। उन्होंने कहा कि भोजन एक दिन तक, पानी कुछ घंटों तक साथ देता है, लेकिन विद्या जीवन भर साथ रहती है।