Edited By meena, Updated: 25 Dec, 2024 05:31 PM
पन्ना की पवई थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा किया है। जहां दोस्त ने ही अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया...
पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना की पवई थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा किया है। जहां दोस्त ने ही अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि छतरपुर जिले के गढी मलहरा थाना अंतर्गत से दो दिन पूर्व जीतेंद्र चौरसिया पिता वीरेंद्र चौरसिया उम्र 32 वर्ष घर से लापता हो गया था, परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला, जिस पर परिजनों ने कटनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पूछ पड़ताल में पता चला कि युवक को लापता होने से पहले आखिरी बार उसके दोस्त धर्मेंद्र चौरसिया निवासी गढ़ीमलहरा के साथ देखा गया था।
जानकारी लगने के बाद कटनी पुलिस द्वारा उसके दोस्त से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या कर पवई से 8 किलोमीटर दूर चांदा घाटी में शव को फेंकना बताया, जिस आधार पर पवई पुलिस मौके पर पहुंची व देखा तो घाटी में शव पड़ा मिला। जिसकी पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पीएम लिए पवई शव विच्छेदन गृह लाया गया। बताया जाता है कि मृतक धर्मेंद्र लोको पायलट था, जो कुछ दिन की छुट्टियों में गढ़ी मलहरा आया हुआ था। बताया जा रहा है कि सारा केस किडनैपिंग का है। पैसों के लिए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।