Edited By meena, Updated: 31 Dec, 2024 05:23 PM
साल 2024 के आखिरी दिन राजधानी रायपुर में भयकंर सड़क हादसा हो गया...
रायपुर (आशीष द्विवेदी) : साल 2024 के आखिरी दिन राजधानी रायपुर में भयकंर सड़क हादसा हो गया। जहां अमरकंटक से लौट रहे 13 लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। घटना राजधानी के सिलतरा की है जहां सड़क किनारे खड़े 13 लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इनमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 11 लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि अमरकंटक से लौट रहे लोगों की गाड़ी सिलतारा के पास खराब हो गई। गाड़ी की रिपेयरिंग हो रही थी। ऐसे में सभी लोग सड़क किनारे खड़े होकर इंतजार करने लगे। सभी लोग धमतरी के बताए जा रहे हैं
डबल एक्सीडेंट से दहली राजधानी
धमतरी का साहू परिवार न्यू ईयर से पहले अमरकंटक दर्शन करने के गए थे। रात में अमरकंटक से धमतरी से लौट रहे थे तूफान गाड़ी में महिलाएं और बच्चों को मिलाकर 13 लोग सवार थे। इसी दौरान धरसीवा थाना क्षेत्र के सिलतरा के पास उनकी तूफान पहले किसी अन्य गाड़ी से टकरा गई जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस दौरान गाड़ी में कोई फॉल्ट पड़ गया सभी लोग गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे खड़े हो गए और गाड़ी के सही होने का इंतजार करने लगे। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने सबको अपनी चपेट में ले लिया।