Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Dec, 2024 02:23 PM
जबलपुर जिले में एक युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है, देर रात गोली चलने से सनसनी फैल गई थी, यश नाम के युवक को गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आपको बता दें कि यह घटना हनुमान ताल थाना क्षेत्र में आने वाले बड़ी खेर माई की है, जहां देर रात तीन बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी, गंभीर हालत में युवक यश माली को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह विवाद आग तापने को लेकर हुआ था और इसके बाद युवक पर फायरिंग की गई है।
स्कूटी सवार तीन हमलावरों ने गाली गलौज कर दनादन गोलियां चला दीं। यश माली के पीठ, हाथ और पैर में गोलियां लगी हैं। पुलिस ने हमलावर तीनों आरोपियों की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों साहिल, चिराग और गौतम की तलाश कर रही है। अभी हनुमान ताल थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।