Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Jan, 2025 04:38 PM
पन्ना में साबुन और निरमा से भरा ट्रक पलटा
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना-अमांगज रोड के इंटवा के पास साबुन और निरमा से भरा ट्रक अचानक पलट गया, इस दुर्घटना में चालक और हेल्पर को बचाने के बजाय लोगों ने साबुन लूटना शुरू कर दिए, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना अमांगज रोड इंटवा के पास का है। जहां निरमा साबुन से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया था और पलट गया। किसी ने ट्रक चालक और हेल्पर की मदद नहीं की, भीड़ अपने कंधे पर साबुन और निरमा के पैकेट उठाकर ले जाते हुए दिखाई दी।
सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और वीडियो फुटेज के आधार पर लूटपाट करने वालों की पहचान की जा रही है।