Edited By meena, Updated: 30 Dec, 2024 05:16 PM
पन्ना जिले की हीरा खदानों में साल 2024 के आखिरी दिनों में हीरे मिलने का सिलसिला लगातार जारी है..
पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिले की हीरा खदानों में साल 2024 के आखिरी दिनों में हीरे मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज 30 दिसंबर 2024 को फिर एक युवक को 4 कैरेट 1 सेंट का नायाब हीरा मिला है। युवक ने अपने पिता एवं मित्रों के साथ पहुंचकर इस हीरे को हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कर दिया है, जो आगामी नीलामी में रखा जाएगा।
हीरा धारक अजय सिंह यादव पिता संतोष सिंह यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष पन्ना ने बताया कि वह ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी का प्रयास कर रहा था, लेकिन सफल नहीं होने पर उसने हीरा खदान में किस्मत आजमाने का विचार किया।
इसी विचार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ग्राम सरकोहा के लच्छी पाल की निजी भूमि में हीरा खदान के लिए हीरा कार्यालय पन्ना से पट्टा जारी करवा कर फरवरी 2024 में हीरा खदान शुरू की। जहां 10 महीने की मेहनत के बाद आज 30 दिसंबर 2024 को सोमवती अमावस्या के दिन 4 कैरेट 1 सेंट का नायाब हीरा मिला है, जो हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कर दिया गया है।
हीरा कार्यालय के लिपिक सुनील जाटव और खनिज निरीक्षक नूतन जैन की उपस्थिति में हीरे की परख की गई, जो 4 कैरेट 1 सेंट का उज्जवल किस्म का बताया गया है। इस हीरे की कीमत 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है। अजय ने कहा है कि हीरा नीलामी से मिलने वाली रकम से वह कोई व्यवसाय शुरू करेगा। युवक को हीरा मिलने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल बताया जा रहा है।