Edited By meena, Updated: 17 Dec, 2024 05:02 PM

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की धरती ने एक बार फिर चमचमाता हीरा उगला है। जिले की कृष्णा कल्याणपुर पटी खदान में खुदाई के...
पन्ना (टाइगर खान) : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की धरती ने एक बार फिर चमचमाता हीरा उगला है। जिले की कृष्णा कल्याणपुर पटी खदान में खुदाई के दौरान किसान मजदूर प्रकाश कुशवाहा को 17 कैरेट 11 सेंट का हीरा मिला है। इस बेशकीमती हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
किसान मजदूर व उसके साथियों ने हीरा कार्यालय में उक्त हीरे को जमा कर दिया गया है। जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि वह लंबे समय से इस खदान में मेहनत कर रहे हैं। अपनी इस खोज से बेहद खुश हैं।

उनका कहना है कि यह हीरा उनकी और उनके साथियों सहित परिवार की जिंदगी बदल देगा। बता दें कि पन्ना की जमीन से निकलने वाले हीरे न केवल देश भर में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं।