Edited By meena, Updated: 04 Jul, 2025 01:03 PM

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक ने पत्नी और ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर सल्फास खाकर मौत को गले लगा लिया...
उज्जैन (विशाल सिंह) : मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक ने पत्नी और ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर सल्फास खाकर मौत को गले लगा लिया। युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया है जिसमें पत्नी और ससुरालवालों पर कई गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरु कर दी है।
सलमान पिता चांद उम्र 28 वर्ष निवासी हीरा मिल की शादी 9 साल पहले शबनम बी से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले सलमान पर पैसों के लिए दबाव बना रहे थे। पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर कल शाम सलमान ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले सलमान ने एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास, ससुर, मामा, मौसी और एक परिचित के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों ने मुझे काफी लंबे समय से प्रताड़ित कर रखा है जिसके कारण मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे मरने के बाद मेरे शरीर को मेरे माता-पिता के सुपुर्द कर दिया जाए।
युवक के चाचा वहीद खान ने बताया कि मृतक सलमान का एक लड़का है। सलमान DTH की छत्री लगाने का काम करता था। कल शाम उसने हीरा मिल कंपाउड के पीछे जाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों ने देर रात सलमान को ढूंढा अस्पताल लेकर पहुंचे यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।