रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका के सुसाइड पर लड़की वालों ने काटा बवाल, FIR के बाद लड़के के घर के पास हुआ अंतिम संस्कार

Edited By meena, Updated: 23 Dec, 2024 05:20 PM

the girlfriend s funeral took place near the boy s house

रीवा जिले के जनेह थाना अंतर्गत रिसदा में चार महीने से बिना शादी रचाए लिव इन रिलेशनशिप में प्रेमी के घर पर अपनी इच्छा से रह रही...

रीवा (गोविंद सिंह) : रीवा जिले के जनेह थाना अंतर्गत रिसदा में चार महीने से बिना शादी रचाए लिव इन रिलेशनशिप में प्रेमी के घर पर अपनी इच्छा से रह रही प्रेमिका ने 21 दिसंबर शनिवार को शाम को जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर किया। प्रेमी लड़के और उसके माता पिता को गिरफ्तार किया और शव का पीएम कराकर 22 दिसंबर रविवार को लड़की के परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

PunjabKesari

इसी सब के बीच बवाल उस समय मच गया जब प्रेमिका लड़की के परिजन सैकड़ों कि संख्या में शव को लेकर गिरफ्तार प्रेमी के सूने घर पर चढ़ाई कर दी। वहीं जवा वाया शंकरगढ़ मार्ग घुसुरम चौराहा पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन प्रेमी लड़के को सामने लाने और उससे शव की मांग में सिंदूर डलवाने सहित प्रेमी के हाथों ही अंतिम संस्कार करने की मांग करने लगे। इस दौरान कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर समझाइश देती रही। लेकिन लड़की के परिजन उनकी एक नहीं माने। आखिरकार आज सुबह पुलिस प्रेमी को लेकर आई और उसके घर के बगल में ही अंतिम संस्कार कराया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, जनेह थाना अंतर्गत रिसदा घुसुरुम गांव में बिना विवाह के लड़के चंद्रमणि आदिवासी पिता भैयालाल आदिवासी ने लड़की रीता आदिवासी पिता चंद्रमणि आदिवासी निवासी रिसदा को तीन महीने से भगाकर घर में लिव इन में रखा। दोनों ही रिसदा पंचायत के रहने वाले थे और रिश्तेदार थे। इसी बीच लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। लड़की वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़के और उसके माता पिता को गिरफ्तार कर लिया और शव का पीएम कराकर लड़की के परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया।

PunjabKesari

लेकिन लड़की वालों ने मांग की कि लड़की का अंतिम संस्कार लड़के वाले ही करें। इसी मांग को लेकर घुसुरूम चौराहा पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान कई थानों के प्रभारी सहित काफी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद रहे। आखिरकार आज सुबह पुलिस प्रेमी को लाकर प्रेमी लड़के के हाथों घर के बगल में ही प्रेमिका के शव अंतिम संस्कार कराया है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!