साल के पहले दिन लाखों लोग पहुंचे बागेश्वर धाम, धीरेंद्र शास्त्री बोले- लोग होटलों की बजाय मंदिरों में जा रहे, यह बदलाव की बयार

Edited By meena, Updated: 02 Jan, 2025 01:52 PM

lakhs of people reached bageshwar dham on the first day of the year

बागेश्वर धाम में नए वर्ष के पहले दिन लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लेते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : बागेश्वर धाम में नए वर्ष के पहले दिन लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लेते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया और परिक्रमा की। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दुनिया भर के लोगों को अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का नौजवान नए साल की शुरुआत होटल और ढाबों में जाने के बजाय मंदिरों से कर रहे हैं, यह एक बदलाव की बयार ही है। महाराज श्री ने कहा कि आज बागेश्वर धाम आए लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लिया है और नया वर्ष मंगलमय हो ऐसी प्रार्थना की है।

PunjabKesari

गत वर्ष में 32 लाख से अधिक लोगों ने लिया अन्नपूर्णा का प्रसाद

महाराज श्री ने बताया कि अन्नपूर्णा कार्यालय के आंकड़ों एवं खर्च हुए राशन सामग्री के मुताबिक 32 लाख  से अधिक लोगों ने वर्ष 2024 में अन्नपूर्णा का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा सेवा बागेश्वर धाम में अनवरत चल रही है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अन्नपूर्णा का प्रसाद निशुल्क मिल रहा है।

11 हजार पौधे रोपे, 18 कैंप लगे, लोगों को मिला लाभ

महाराज श्री ने गत वर्ष की सेवाओं की चर्चा करते हुए कहा कि विगत वर्ष करीब 11 हजार पौधे रोप गए। वहीं स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए करीब डेढ़ दर्जन स्वास्थ्य शिविर लगाए गए जिसके माध्यम से पांच सौ  महिला, पुरुषों को नेत्र ज्योति मिली और हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी हुई।

PunjabKesari

दुनिया के कई देशों में जगी सनातन की अलख

वर्ष 2024 में बागेश्वर महाराज ने विश्व की कई देशों की यात्रा कर सनातन धर्म की हालत जगाई महाराज ने फिजी, न्यूजीलैंड, मुस्लिम देश दुबई, आस्ट्रेलिया और लंदन पहुंच कर सनातन प्रेमियों को जगाया। महाराज श्री ने सभी सनातन प्रेमियों से कहा कि अपने धर्म के लिए अब एक साथ उठ खड़े होने का समय आ गया है।

सैकड़ों वर्ष बाद हुई सनातन एकता के लिए पदयात्रा

महाराज ने बताया कि गत वर्ष 101 संत महापुरुष धाम पर आए और आठ महापुरुषों ने बालाजी को कथा श्रवण कराई। यहां 160 बेटियों के विगत वर्ष विवाह हुये। उन्होंने बताया कि जात-पात की दीवार तोड़ने का जो बिगुल बागेश्वर धाम से फूंका गया है उसका प्रभाव दिखने लगा है। 160 किलोमीटर की सनातन जोड़ो पैदल यात्रा सैकड़ो वर्ष बाद हुई है। इस पदयात्रा के दौरान समरसता भोज के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास हुआ है।

PunjabKesari

इस साल के तीन संकल्प, फिर होगी सनातन जोड़ो पदयात्रा

महराज ने अपने संदेश के माध्यम से अवगत कराया कि इस वर्ष भी सनातन एकता यात्रा की जाएगी। लोगों को जोड़ने के लिए यह यात्रा की जायेगी। उन्होंने नए साल के तीन संकल्पों को बताते हुए कहा कि 26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह होगा जिसमे 108 कन्याएं आदिवासी समुदाय से होगी और 151 कन्यायें अन्य समुदायों से होंगी। महाराज श्री ने बताया कि दूसरा संकल्प कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखने व तीसरे संकल्प में फिर इस वर्ष सनातन धर्म प्रेमियों को जोड़ने के लिए एकता यात्रा करना शामिल है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!