Edited By meena, Updated: 16 Aug, 2024 02:04 PM
मध्यप्रदेश की राजनीति में खटमल और मच्छर की एंट्री हो गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बयान दिया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्यप्रदेश की राजनीति में खटमल और मच्छर की एंट्री हो गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा पर जुबानी हमला करते हुए उनकी तुलना खटमल और मच्छर से की है। उन्होंने कहा कि कुछ खटमल और मच्छर कहते हैं कि भारत में बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे। लेकिन यह शेर और शेरनियों का देश है, यहां बांग्लादेश जैसे हालात नहीं होंगे। विजयवर्गीय ने आगे कहा कि खटमल और मच्छरों को अक्ल कब आएगी पता नहीं। दरअसल, हाल ही में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने एक बयान दिया था जिसे लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने इशारों ही इशारों में पूर्व मंत्री पर तंज कसा है।
बता दें कि इंदौर में कांग्रेस द्वारा नगर निगम मुख्यालय पर एक जंगी प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मंच से संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद सर्जन सिंह वर्मा ने एक बयान दिया गया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि जल्द ही भारत में भी जल्द बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे। जो हाल पूर्व में श्रीलंका का हुआ और वर्तमान में बांग्लादेश का हुआ है, जहां पर प्रधानमंत्री निवास पर लोगों लोग घुस गए हैं। इस तरह भारत में भी गलत नीतियों के कारण नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री निवास पर भी लोग घुस जाएंगे।