Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Jan, 2025 04:32 PM
इंदौर में ड्रग्स तस्कर महिला को पुलिस ने पकड़ा
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना थाना पुलिस ने एक ऐसे ड्रग्स तस्कर महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है जो कि राजस्थान से एमडी ड्रग्स बुर्के में छिपाकर इंदौर के खजराना क्षेत्र में पुड़िया बनाकर बेचने का काम करती थी। इंदौर की खजराना थाना पुलिस ने एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। महिला उज्जैन से अपने पति को छोड़कर इंदौर आकर पिछले एक साल से खजराना इलाके में ड्रग्स बेचने का काम कर रही थी। अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
वहीं एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टार चौराहे के पास सर्विस रोड़ पर एक महिला और एक युवक खड़े हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की चेकिंग की तो महिला आयशा उर्फ आशु, पति मोहसिन खान, निवासी अशरफी नगर घबराई हुई मिली।
बुर्का पहने इस महिला की तलाशी ली गई,तो बुर्के में छिपाकर रखी हुई 15 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। इसके बाद, युवक भूरा की तलाशी ली गई, और उसके पास भी एमडी ड्रग्स बरामद हुई। बहरहाल पुलिस महिला और पुरुष से पूछताछ कर रही है कि यह इंदौर में किसको ड्रग्स देने वाले थे।